बिहार में ठंड का दिखने लगा असर, पटना समेत प्रदेश के दर्जन पर जिलों में नहीं खिली धूप
बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. शुक्रवार को राजधानी पटना में दिनभर धूप नहीं खिली और लोगों को सीजन में पहली बार ठंड का एहसास हुआ. बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र में बने चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आई है. मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है और सुबह के समय घना कोहरा के साथ विजिबिलिटी काफी कम रह रही है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फारबिसगंज में 29.2 डिग्री सेल्सियस, वहीं पटना का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान की बात करें तो पटना में न्यूनतम तापमान 13.26 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला. जबकि, सहरसा के भगवानपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की माने तो 2 जनवरी से दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान बन रहा है।
इस मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने किसान भाइयों को अलर्ट करते हुए खेतों से फसलों को दूर कर लेने का अपील किया है. मौसम विभाग की माने तो एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी एवं आसपास के बांग्लादेश के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर मौजूद है. अगले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा और राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी होने का पूर्वानुमान है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.