‘JDU में बड़े परिवर्तन से BJP क्यों इतनी बेचैन है?’, आरजेडी सांसद मनोज झा का बड़ा हमला
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झाआज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार किसी पार्टी के अंदर क्या कुछ हो रहा है इसको लेकर मीडिया दिलचस्पी ले रही है. लगातार कुछ से कुछ दिखाए जा रहे हैं।
बीजेपी में बेचैनी’- मनोज झा
मनोज झा ने कहा कि ऐसे ही जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले तो मीडिया दिलचस्पी लेकर दिखाएं. तब हम समझेंगे कि मीडिया सभी को एक नजर से देख रही है. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड में जो कुछ हुआ है, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के लोग बेचैन हैं और बेचैनी के कारण ही तरह-तरह की बात वह लोग कह रहे हैं।
हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सब कुछ बता दिया है कि किस तरह से जनता दल यूनाइटेड में राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले हैं. क्या कुछ बातें हुई हैं. बावजूद देश के कुछ मीडिया हाउसेस कुछ से कुछ खबर चला रहे हैं. उससे हमें कुछ लेना-देना नहीं है.”- मनोज झा, राजद सांसद
गिरिराज पर बरसे आरजेडी सांसद
वहीं उन्होंने भाजपा के नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि गिरिराज सिंह भी दिल्ली से पटना आ रहे हैं. उनसे पूछिए कि हलाल क्या होता है? झटका क्या होता है? वही आप लोगों को बताएंगे और अच्छी-अच्छी खबर देंगे।
नीतीश के हाथ जदयू की कमान
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं नीतीश कुमार ने खुद पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली है. इसके बाद से बिहार में बयानबाजी चरम पर है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.