बिहार के पायलट पकंज को मिला अयोध्या एयरपोर्ट पर विमान लैंड करवाने का पहला मौका,रचा इतिहास
अयोध्या में बना रहे राम मंदिर का 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन होना है. धूमधाम से इसकी तैयारी चल रही है. इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे और एयरपोर्ट सहित कई योजनाओं का शुभारंभ किया. बताया जाता है कि अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर जो पहले विमान लैंडिंग हुई उसके पायलट पंकज कुमार बिहार के रहने वाले हैं. अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या के प्रत्येक आयोजन में बिहार की सहभागिता सुनिश्चित होती है ये एक बार पुनः सिद्ध हुआ है !अयोध्या में नवनिर्मित भगवान महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का आज शुभारंभ विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और रामसेवक माननीय नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हुआ हुआ। इसमें भी बिहार सहभागी बनकर पायलट के रूप में बिहार के ही लाल, पंकज जी पहली उड़ान भरकर भगवान महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे । पंकज जी मेरे प्रियजनों में एक हैं।भगवान महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचकर पंकज जी को सफल उड़ान और बिहार को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दिया।
जय श्रीराम का उद्घोष जमीन से हजारों फुट ऊपर भी ये देश बदल रहा है 🚩🚩https://t.co/DEa7AhJQWf @IndiGo6E pic.twitter.com/itYANPXYaN
— Naveen Kr Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) December 30, 2023
30 दिसंबर यानी आज देश के प्रधानमंत्री ने दिन में सवा 12 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान आज दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट ने भी उड़ान भरी। अयोध्या के लिए पहली उड़ान इंडिगो की फ्लाइट ने भरी। अयोध्या के लिए जाने वाली प्लेन में दिल्ली से पहली उड़ान के दौरान इंडिगो के पायलट कैप्टन ने यात्रियों का स्वागत किया। उड़ान से पहले प्लेन के पायलट ने कुछ खास अंदाज में यात्रियों का स्वागत किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
उड़ान से पहले प्लेन के पायलट ने यात्रियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या के श्री राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी को होना है। आज एयरपोर्ट का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया। हम सरकार के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारी कंपनी को अयोध्या के पहली उड़ान के लिए चुना। मेरे लिए ये बहुत ही सौभाग्या का विषय है कि मेरे संस्थान ने मुझे इस महत्वपूर्ण प्लाइट की कमान सौंपा है। मेरे साथ मेरे सहयोगी भी हैं। अम्मीद करते हैं कि ये यात्रा सुखद और मंगलमय होगी। आप अपने यात्रा का आनंद लें। “जय श्री राम”।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.