‘बहुत कम दिनों के मेहमान हैं ललन सिंह’, ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे?
बिहार की राजनीति में फेरबदल को लेकर बयानबाजी तो होती रहती है, लेकिन कभी-कभी नेता ऐसी बात बोल जाते हैं, जिसका अर्थ ही अलग निकल जाता है. आश्वासन बाबा से पहचान बनाने वाले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ललन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. आखिर ललन सिंह को क्या होने वाला है, जिसको लेकर उन्होंने इतनी बड़ी बात कह दी।
ललन सिंह को भी लपेटे में ले लिया
दरअसल, रविवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मीडिया के सामने बयान दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज तो कसा ही साथ ही ललन सिंह को भी लपेटे में ले लिया.उन्होंने कहा कि “मुझे लग रहा है कि ललन सिंह अब बहुत कम दिनों के मेहमान हैं.” अश्विनी चौबे ने जिस तरह से ललन सिंह के बारे में बयान दिया है, यह सच में हैरान करने वाला है।
“मैंने पहले ही कहा था कि जदयू भानुमती का पिटारा है. यह आज है, कल है लेकिन आगे रहेगा इसका कोई ठीक नहीं है. लालू जी ने नीतीश जी के पेट में दांत का इलाज उन्हीं के डॉक्टर (ललन सिंह) से कराने का काम किया. मुझे लग रहा है कि ललन सिंह अब बहुत कम दिनों के मेहमान हैं.”-अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
क्या इसलिए पद से हटे ललन सिंह?
बता दें कि 29 दिसंबर को दिल्ली में जदयू की बैठक में ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद नीतीश कुमार ने जिम्मेदारी संभाली है. चर्चा है कि ललन सिंह राजद के साथ मिलकर तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए एक गुप्त बैठक की थी. इसी कारण उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।
जदयू भानुमति का पिटारा
ऐसी चर्चा है कि नीतीश कुमार को राजद से खतरा महसूस हुआ. इसके बाद उन्होंने ऐसा फैसला लिया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे जदयू को भानुमति का पिटारा बताया. कहा कि जदयू आज है लेकिन कल रहेगी इसका कोई ठीक नहीं है. अनिश्चितिता की स्थिति बनी हुई है. इसका क्या मतलब जदयू खत्म होने वाली है?
लालू यादव ने नीतीश का इलाज कराया
अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के पेट में दांत का इलाज उन्हीं के डॉक्टर (ललन सिंह) से कराने का काम किया. ये ठीक है कि इलाज अधूरा रहा लेकिन इलाज अच्छा हो जाएगा. मुझे लग रहा है कि ललन सिंह अब बहुत कम दिनों के मेहमान हैं. अब जल्दी ही इनकी विदाई होगी।
लालू यादव ने नीतीश का इलाज कराया
अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के पेट में दांत का इलाज उन्हीं के डॉक्टर (ललन सिंह) से कराने का काम किया. ये ठीक है कि इलाज अधूरा रहा लेकिन इलाज अच्छा हो जाएगा. मुझे लग रहा है कि ललन सिंह अब बहुत कम दिनों के मेहमान हैं. अब जल्दी ही इनकी विदाई होगी.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.