राजधानी में प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार हुआ लेकिन यह सुधार इतना ज्यादा नहीं कि लोगों को राहत मिल सके। इस वजह से वर्ष 2013 के अंतिम दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर बरकरार रही। वहीं दिल्ली के 14 इलाकों में एयर इंडेक्स 400 से अधिक रहा। इससे वर्ष 2023 के आखिरी दिन दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही।

HIGHLIGHTS

  1. दिल्ली के 14 इलाकों में एयर इंडेक्स 400 से अधिक
  2. इससे हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार रही

राजधानी में प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार हुआ, लेकिन यह सुधार इतना ज्यादा नहीं कि लोगों को राहत मिल सके। इस वजह से वर्ष 2013 के अंतिम दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर बरकरार रही।

वहीं दिल्ली के 14 इलाकों में एयर इंडेक्स 400 से अधिक रहा। इससे वर्ष 2023 के आखिरी दिन दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार पहली जनवरी को भी प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है। इसलिए हवा की बेहद खराब गुणवत्ता के बीच ही नए वर्ष का आगाज होगा।

सीपीसीबी का कहना है कि स्थानीय मौसमी परिस्थितियों के कारण एक से तीन जनवरी तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। नए वर्ष के जश्न के मद्देनजर रविवार रात यदि आतिशबाजी अधिक हुई तो प्रदूषण का स्तर ज्यादा भी बढ़ सकता है।

दिल्ली का एयर इंडेक्स 400 के पार पहुंचा

सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 382 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर है। पिछले दिन दिल्ली का एयर इंडेक्स 400 पहुंच गया था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स में 18 अंकों की कमी आई। लेकिन दिल्ली के 37 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 14 जगहों पर एयर इंडेक्स 400 से अधिक होने से उन जगहों पर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही।

दिल्ली के ये इलाके रहे सबसे प्रदूषित

मुंडका, पंजाबी बाग, नेहरू नगर, आरके पुरम व द्वारका सेक्टर आठ में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक रहा। सीपीसीबी द्वारा जारी देश के 244 शहरों की एयर क्वालिटी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा रहा। एनसीआर के प्रमुख शहरों में भी नोएडा व ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। एनसीआर के अन्य प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही।

एनसीआर का एयर इंडेक्स

दिल्ली382
ग्रेटर नोएडा323
नोएडा346
फरीदाबाद285
गाजियाबाद294
गुरुग्राम292

दिल्ली में अधिक प्रदूषित जगहों का एयर इंडेक्स

मुंडका424
पंजाबी बाग422
नेहरू नगर422
आरके पुरम421
द्वारका सेक्टर आठ418

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.