Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के तातारपुर मे नशा करने को पैसे नहीं दिए तो चाकू मारा

ByKumar Aditya

जनवरी 1, 2024
Screenshot 20240101 091834 Chrome jpg

नशा करने को पैसे नहीं दिए तो चाकू मारा। भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में नशे के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू मारकर जख्मी करने की घटना घटित हुई। घटना को लेकर तातारपुर के सराय राइन टोला की रहने वाली मिनटुन ने रविवार को केस दर्ज कराया है।

महिला का कहना है कि शनिवार की शाम राइन टोला का ही रहने वाला मो सागर ने उनके बेटे मो सानू को घर से बुलाया और नशा करने के लिए पैसे मांगे। उनके बेटे ने यह कहते हुए पैसे देने मना कर दिया कि उसके पास है ही नहीं। महिला का कहना है कि इतना सुनते मो सागर ने उनके बेटे सानू के साथ गालीगलौज की और पास से चाकू निकालकर उसकी कनपटी पर हमला कर दिया जिससे उनका बेटा जख्मी हो गया। तातारपुर थानेदार इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर अभियुक्त की तलाश की जा रही है।