ElectionBiharNationalNew year 2024PoliticsTrending

नववर्ष पर पैतृक गांव पहुंचे :सीएम नीतीश

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि नए वर्ष के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता से सीधे मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर ही लोगों से मिलेंगे। इस दौरान वे जेडीयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से सीधे मुखातिब होंगे और नये साल की शुभकामनाएं देंगे।

इसके साथ ही नीतीश कुमार सोमवार को अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा जाएंगे, जहां वे अपनी मां को श्रद्धांजलि देंगे। वे पटना से कल्याण बिगहा के लिए सुबह पौने 10 बजे रवाना होंगे। सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां की पुण्यतिथि है। लिहाजा इस मौके पर वे अपने पैतृक गांव जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे निशांत भी रहेंगे। साथ ही पूरा परिवार भी इस मौके पर मौजूद रहेगा और श्रद्धांजलि देंगे।

ba1c13b8 403d 4ab9 a8fc 5c042d596ab9 jpeg

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां का आज पुण्यतिथि है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक  अने मार्ग से सुबह 9:45 पर कल्याण बिगहा के लिए रवाना हुए। कल्याण बिगहा में अपनी मां के आदमकद मूर्ति पर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद वे पटना लौट आएंगे।इसके अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2024 के पहले दिन सरकार के अफसर से भी मिलेंगे। उन्हें नए साल पर बधाई और शुभकामनाएं देंगे। सीएम नीतीश कुमार एक अणे मार्ग में पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर बाद इन लोगों से मिलकर नए साल की बधाई और शुभकामना स्वीकार करेंगे।

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को नये वर्ष 2024 की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2024 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी