Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:फीस लेकर नहीं कराया प्रोफेशनल कोर्स, छात्रों ने कोचिंग संचालक की कर दी थाने में शिकायत

ByKumar Aditya

जनवरी 4, 2024
images 2024 01 04T105413.837 jpeg

भागलपुर:आदमपुर स्थित एक कोचिंग संस्थान ने छात्रों से फीस लेने के बाद भी प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई नहीं करवा रहा है। नाराज छात्रों ने बुधवार को शिकायत लेकर जोगसर थाना पहुंचा। छात्रों का कहना है कि कोचिंग की तरफ से कंप्यूटर समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई की बात कह कर सबसे 25-25 हजार रुपए फीस लिया गया था।

लेकिन तीन माह बाद भी इस कोर्स की शुरुआत नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस ने जब कोचिंग संचालक से इस मामले में कॉल पर पूछा तो बताया गया कि कुछ छात्रों ने फीस की पूरी रकम नहीं दी है। जिसके कारण उन लोगों को क्लास में शामिल नहीं किया गया है। जोगसर थानाध्यक्ष केएनके सिंह ने बताया कि कोचिंग संचालक को बुला कर इस मामले में पूछताछ की जाएगी।