भागलपुर:तक्षशिला विद्यापीठ में छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत, प्रबंधन पर केस दर्ज
जीरोमाइल थाना क्षेत्र के झुरखुरिया रोड स्थित तक्षशिला विद्यापीठ के हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थिति में नौवीं के छात्र अभिमन्यु उर्फ आर्यन राज की मौत मामले में छात्र के पिता निर्मल कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है जिसमें स्कूल प्रबंधन पर साजिश कर बेटे की हत्या का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को स्कूल के हॉस्टल में अभिमन्यु का शव खिड़की में लगे फंद से बंधा मिला था। उसके नाक और मुंह से झाग निकल रहा था।
तक्षशिला स्कूल के छात्र की संदिग्ध मौत मामले में हैगिंग की बात सामने आ रही है। एफएसएल की शुरुआती जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि छात्र की मौत फांसी लगाने से हुई है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुख्ता तौर पर पुष्टि कर पाने की स्थिति में होगी।
मंगलवार की दोपहर को जीरोमाइल थाना क्षेत्र के झुरखुरिया स्थित स्कूल के हॉस्टल में नौंवी कक्षा के छात्र मुंगेर निवासी आर्यन राज गमछे के सहारे लटका मिला था। परिजनों ने बेटे की हत्या कर शव को लटकाने की आशंकाजताई थी। स्कूल प्रशासन ने दोपहर मेंघटना होने के बाद भी पुलिस को कोईजानकारी दिए बिना ही कमरे कादरवाजा तोड़ दिया था। बुधवार कोघटना के बारे में जीरोमाइल थाने मेंपिता निर्मल कुमार के बयान पर हत्याका केस दर्ज किया गया है। पिता नेपुलिस को दिए आवेदन में कहा है किबेटे की हत्या स्कूल प्रशासन ने किसीसाजिश के तहत कराई है।
पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर अंतिमसंस्कार के लिए चले गए।जीरोमाइल पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.