Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुल्तानगंज से जल भरकर अयोध्या के लिए पैदल निकले झारखंड के दो युवक

ByKumar Aditya

जनवरी 5, 2024
rammandir 1608298707 1660401480

झारखंड के साहिबगंज जिले के कोटल पोखर गांव के रहने वाले तीन श्रद्धालु अयोध्या पैदल यात्रा के दौरान गुरुवार की शाम सुल्तानगंज पहुंचे। श्रद्धालुओं में संजय अग्रवाल, नंदकिशोर साह, पवन साह ने बताया कि 29 दिसंबर को निकले है।

वहां रामलला का दर्शन करेंगे। इनलोगों में रामलला के दर्शन के लिए जाने का उत्साह था। श्रद्धालुओं का कहना था राम का नाम लेने मात्र से सारी थकान दूर हो जाती है।