SportsCricketIPLNational

IPL 2024 की डेट, वेन्यू को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, जानिए कब होगी ऑफिशियल एनाउंसमेंट

आईपीएल 2024 का शेड्यूल कब आएगा? इससे जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है तो आइए आपको बताते हैं आईपीएल पर आई लेटेस्ट अपडेट।

दुबई में हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद से ही सभी बस अपकमिंग सीजन की तारीखों के ऐलान का इंतजार कर रहा है. दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग का इंतजार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बेसब्री से होता है और 2 महीने मानो त्यौहार की तरह होते हैं. हर दिन क्रिकेट फैंस के लिए नया रोमांच होता है. ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि अपकमिंग आईपीएल सीजन कितनी तारीख से शुरू होगा और किन वेन्यूज पर मैच खेले जाएंगे?

कब जारी होगा IPL 2024 शेड्यूल?

अगर आप भी आईपीएल 2024 के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो इसे जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बताया है कि वो कब IPL 2024 के शेड्यूल का ऐलान करने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग का 17वें सीजन का शेड्यूल बीसीसीआई अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही होगा. वहीं, कई रिपोर्ट्स का मानना है कि आईपीएल 2024 का आयोजन भारत से बाहर विदेश में हो सकता है. मगर, अब तक इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।

कहां होगा IPL 2024?

2024 में भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसलिए रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई थी कि बोर्ड घरेलू फ्रेंचाइजी लीग को विदेश में आयोजित कर सकता है. मगर, इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बस एक बार इलेक्शन कमीशन लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दे, फिर ही कोई चर्चा होगी. हालांकि, ज्यादा चांसेस आईपीएल के भारत में ही होने के हैं. मगर, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि 2009 में भी चुनाव के कारण आईपीएल को साउथ अफ्रीका में कराया गया था. वहीं, कोरोना वायरस के कारण भी यूएई के मैदानों पर आईपीएल का सफल आयोजन हुआ।

ऑक्शन 2024 में बिके 72 खिलाड़ी

19 दिसंबर को हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन में 700 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया था, मगर ऑक्शन के लिए भारत के 214, ओवरशीज 119 और एसोसिएट नेशन्स के 2 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए. इसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 230 करोड़ रुपए में कुल 72 खिलाड़ियों को खरीदा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास