डेविड वॉर्नर को SCG ने दिया खास तोहफा, याद रहेगी आखिरी पारी
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो चुकी है। इस सीरीज के तीनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। तीसरे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया है। ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की आखिरी टेस्ट सीरीज थी। अब वॉर्नर ने टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अपनी आखिरी टेस्ट पारी में डेविड वॉर्नर ने 57 रन बनाए।
डेविड वॉर्नर की आखिरी टेस्ट पारी को देखने के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दर्शकों से भरा रहा। जब डेविड वॉर्नर अपनी आखिरी टेस्ट पारी में 57 रनों पर आउट हुए थे तो विपक्षी खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरे स्टेडियम में दर्शकों ने खड़े होकर और तालियां बजाकर वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट से शानदार विदाई दी।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ शानदार इंतजाम
आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस दौरान मैदान में खास इंतजाम किए गए। वॉर्नर की आखिरी पारी देखने के लिए उनका पूरा परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था। वहीं मैच के बाद डेविड वॉर्नर को देखने के लिए दर्शकों को ग्राउंड में आने की इजाजत भी दी गई। जिसके बाद दर्शकों ने मैदान के अंदर आकर आखिरी बार डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट जर्सी में देखा। मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते-जाते वॉर्नर ने अपना हेलमेट और दस्ताने भी फैंस को दे दिए।
The whole crowd at SCG were allowed to enter the ground to see Warner for one final time in Tests. pic.twitter.com/UVGQKoDLoY
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 6, 2024
FINAL WALK OF DAVID WARNER TOWARDS THE DRESSING ROOM…!!! 🫡
– Everyone stands up and applaud the legend.pic.twitter.com/jE4i1h38WE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 6, 2024
ऐसा रहा डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू साल 2011 में किया था। अपना पहला टेस्ट मैच वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के साथ खेला था। डेविड वॉर्नर ने अपने करियर में 111 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें उनके नाम 8786 रन है। टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का बेस्ट स्कोर 335 रनों का रहा है। टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर ने 26 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।
2 साल का लगा था बैन
एक समय था जब डेविड वॉर्नर का क्रिकेट करियर डूबता हुआ दिख रहा था। साल 2018 में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान डेविड वॉर्नर पर बॉल के साथ छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया था। जिसमें दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और शामिल थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने तीनों खिलाड़ियों पर 2 साल का बैन लगा दिया था। जिसके बाद फैंस को लगा था कि शायद ही अब कभी वॉर्नर की ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.