’40 सीटों पर लड़ने की RJD की तैयारी’, प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बिहार में महागठबंधन घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है, जिस तरह से कल जदयू कोटे के मंत्री संजय झा ने साफ-साफ कह दिया था कि जितना हमारे सीटिंग सांसद हैं, उस सीट पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ने का काम करेगी. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा बयान दिया है।
आरजेडी कर रही 40 सीटों पर तैयारी
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने साफ-साफ कहा कि यह सब जब बड़े नेता एक साथ बैठेंगे, तब साफ होगा जब उनसे पूछा गया कि बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर जो बयान महागठबंधन के घटक दल के नेता दे रहे हैं उसे आप कितना सहमत हैं, तो उन्होंने कहा कि यहां पूरी तरह से हम लोग एकजुट होकर सीट शेयरिंग करने में लगे हुए हैं यहां पर कोई दिक्कत नहीं है. फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।
समय आने पर सब कुछ हो जाएगा साफ
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो लोग कुछ बोल रहे हैं, उन्हें बोलने दीजिए. हमें लगता है कि सीट शेयरिंग में कहीं से कोई समस्या नहीं है और गठबंधन के सभी घटक दल अपने-अपने तरफ से दावे जरूर कर रहे हैं, लेकिन सही समय आने पर सब कुछ साफ हो जाएगा. अभी यह तय नहीं हुआ है कि कितने सीटों पर कौन पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी. जहां तक कोई दल दावा कर रहे हैं. 16 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे या कहां-कहां लड़ेंगे यह ठीक नहीं है।
“राष्ट्रीय जनता दल भी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है और हम अपने हिसाब से तैयारी कर रहे हैं. हमारा मानना है कि जब सीट शेयरिंग हो जाएगी तो जहां हमारे गठबंधन के पार्टी उम्मीदवार देंगे, वहां उनको हम लोग मदद करने का काम करेंगे. अभी से यह कह देना कि हम इतने सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं यह कहीं से भी हमें ठीक नहीं लग रहा है”- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
सीट शेयरिंग पर सस्पेंस बरकरार
वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि लोकसभा का चुनाव महागठबंधन के घटक दल मिलजुल कर बिहार में लड़ रहे हैं, लेकिन सीट शेयरिंग का आधार क्या होगा, तो उन्होंने कहा कि इस पर भी बातचीत होगी विधानसभा में हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है, उसी आधार पर सीट की मांग हम लोग करेंगे. सब अपने-अपने तरह से मांग करेंगे लेकिन क्या होगा वह आने वाला समय बताएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.