Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : साक्षी आत्महत्या मामले में फोन पर बात करने वाले से पुलिस ने की पुछताछ

ByKumar Aditya

जनवरी 6, 2024
arrest

भागलपुर:मधेपुरा के बिहारीगंज की रहने वाली नाबालिग छात्रा साक्षी की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या और स्वैब रिपोर्ट में दुष्कर्म नहीं होने की पुष्टि भले हो गई हो पर उसके मोबाइल की जांच से कई बातें सामने आई हैं और पुलिस की जांच उस तरफ आगे बढ़ रही है। साक्षी के मोबाइल की जांच से पता चला कि 20 दिसंबर की देर रात एक नंबर से उसकी लगातार एक घंटे से भी ज्यादा देर तक बात हुई थी।

कुछ ही घंटे बाद 21 दिसंबर की अल सुबह साक्षी का शव फंदे से लटका मिला था। जिस नंबर पर उसकी बात हुई थी वह खगड़िया का रहने वाला निकला। पुलिस ने उसे वहां से उठा लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को साक्षी के परिजनों को मधेपुरा से बुलाया गया था। खगड़िया से उठाए गए युवक से पूछताछ के दौरान साक्षी के परिजन भी बरारी थाने में मौजूद थे। युवक ने बताया कि वह साक्षी का दूर का रिश्तेदार है, इसलिए उससे बातचीत होती थी। सवाल यह है कि साक्षी की उससे बात होती थी इसकी जानकारी साक्षी और युवक के परिजन को नहीं थी। यही वजह है कि पुलिस को उनकी बातचीत में कुछ अलग एंगल दिख रहा है। साक्षी के मोबाइल की जांच में पुलिस को बहुत कुछ मिला है जिसकी जांच हो रही है।