खेसारी लाल यादव ने रानी से कहा- `एगो बात बताई`, भोजपुरी में होने लगी कानाफूसी
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी और खेसारी लाल यादव की इन दिनों सिनेमा जगत में खूब चर्चा हो रही है. दोनों की चर्चा होने की वजह भी बहुत खास माना जा रहा है. इस बीच खेसारी लाल यादव ने रानी से कह दिया कि ‘एगो बात बताई’. बस क्या था भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कानाफूसी होने लगी. आखिर क्या बात है जो खेसारी लाल यादव ने केवल रानी को बताई. हर तरफ अब खूब बातचीत होने लगी है कि रानी-खेसारी का ये क्या नया पंगा है? तो बने रहिए इस ऑर्टिकल के साथ आपको पूरा जानकारी मिलेगी. आखिर खेसारी लाल यादव ने रानी से कहा- ‘एगो बात बताई’ क्यों कहा?
भोजपुरी सिनेमा जगत के खेसारी लाल यादव ट्रेंडिंग स्टार माने जाते हैं. वहीं, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी का म्यूजिक वीडियो में राज चलता है. जब डांस करतीं हैं, तो फैन्स दीवाने हो जाते हैं और जब किसी गाना वीडियो में खेसारी लाल यादव और रानी की जोड़ी हो तो वह और भी कमाल हो जाता है. दोनों स्टार की जोड़ी कई हिट म्यूजिक वीडियो एक साथ दे चुकी है. इस जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. अब रही बात खेसारी लाल यादव ने आखिर रानी से क्यों कहा ‘एगो बात बताई’, तो ऐसी कोई बहुत बड़ी बात दोनों के बीच नहीं है।
दरअसल, खेसारी लाल यादव और रानी का एक म्यूजिक वीडियो आने वाला है. इसी म्यूजिक वीडियो के रिलीज होने से पहले टीजर जारी किया गया है. इस गाना वीडियो का टाइटल का नाम ‘एगो बात बताई’ है. इसका टीजर बहुत लाजवाब है. इसी गाना वीडियो के टीजर को लेकर भोजपुरी सिनेमा जगत में कानाफूसी हो रही है।
इस गाने को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स को आजाद सिंह ने लिखा है. वहीं, म्यूजिक विशाल सिंह ने दिया है. इस म्यूजिक वीडियो को पवन पाल ने डायरेक्ट किया है. यह गाना वीडियो 9 जनवरी, 2024 को रिलीज किया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.