IND vs WI: वाह सिराज वाह…छलांग लगाकर बॉल पर मारा झपट्टा और एक हाथ से लपक लिया अद्भुत कैच, देखें वीडियो
मोहम्मद सिराज…टीम इंडिया का वो खिलाड़ी, जो जितना बेहतरीन गेंदबाज है, उससे भी लाजवाब फील्डर। सिराज ने अपनी शानदार फील्डिंग से एक बार फिर दंग कर दिया है। भारत-वेस्ट इंडीज के बीच डोमिनिका में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने ऐसी जबर्दस्त फील्डिंग की कि क्रिकेटप्रेमी दांतों तले अंगुली दबा बैठे। उन्होंने ये शानदार नजारा 28वें ओवर में दिखाया।
बॉल पर झपटे और एक हाथ से लपका शानदार कैच
जडेजा ने 33 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे जर्मेन ब्लैकवुड को गेंद डाली तो बल्लेबाज इस पर लॉन्ग ऑफ की ओर बड़ा शॉट मारना चाहा। ब्लैकवुड ने इसे हिट किया तो बॉल मिडऑफ की ओर उड़ गई। अब यहां बीच में खड़े फील्डर मोहम्मद सिराज तुरंत हरकत में आए और छलांग लगाकर एक हाथ से बॉल पर ऐसा झपटा मारा कि इसे वहीं का वहीं पकड़ लिया। सिराज का ये शानदार कैच देख टीम इंडिया के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। ये कैच लेने के बाद सिराज वहीं जमीन में लेट गए। इस दौरान उन्हें चोट भी लग गई, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह न करते हुए अपनी पूरी जान इस कैच को लेने में लगा दी। आखिरकार उन्होंने गिरते-पड़ते भारत को बड़ा विकेट दिला दिया।
Miyaan Bhai ki daring 😯 #INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/LUdvAmmbVr
— FanCode (@FanCode) July 12, 2023
Siraj Mia, What a watch!#INDvsWI pic.twitter.com/NXHpdBuKPr
— Rohit (@OutsPayio) July 12, 2023
📸 📸
That MOMENT when @mdsirajofficial took a blinder of a catch 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/reVWZJ4PHo
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
ब्लैकवुड का ये विकेट गिरते ही वेस्ट इंडीज को चौथा झटका लगा। ब्लैकवुड 34 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ पहले दिन का पहला सेशन भी खत्म हो गया। पहले सेशन में वेस्ट इंडीज का स्कोर 28 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन हुआ। फिलहाल विंडीज की टीम मुश्किल में लग रही है। देखना होगा कि अब वह मैच में किस तरह वापसी करती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.