IND vs WI: अश्विन ने तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले नंबर-1 भारतीय गेंदबाज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में बेंच पर बैठने वाले स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मौका मिलते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुधवार से भारत- वेस्ट इंडीज के बीच डोमिनिका में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने अपनी जादुई स्पिन से एक बार फिर जलवा दिखाया। उन्होंने भारतीय टीम को दो शुरुआती सफलता दिलाईं। अश्विन ने 13वें ओवर में तेजनारायण चंद्रपॉल को शानदार स्पिन पर बोल्ड कर चलता कर दिया। तेजनारायण के विकेट के साथ ही उन्होंने अपने नाम खास रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया।
सबसे ज्यादा बार बोल्ड करने वाले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार बोल्ड करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने 95 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया है। इस मामले में उन्होंने भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। कुंबले ने बोल्ड कर 94 विकेट लिए थे। इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं। उन्होंने इस तरह 167 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन 132 बोल्ड के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत गेंदबाज शेन वॉर्न 116 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर दर्ज हैं।
Jadeja gets a wicket at the stroke of lunch! ☝
India have made a strong start with the ball in Dominica with Ashwin dismissing both openers 💪#WTC25 | #WIvIND | 📝: https://t.co/gPEvNeiqUe pic.twitter.com/lkszt8zALS
— ICC (@ICC) July 12, 2023
मुथैया मुरलीधरन टॉप पर
तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) को मिलाकर ये रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। जिन्होंने 290 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया था। पाकिस्तान के वसीम अकरम 278 विकेटों के साथ दूसरे और वकार यूनिस 253 के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं तीनों फॉर्मेट में भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं। उन्होंने 186 विकेट बोल्ड कर चटकाए थे। कपिल देव 167 विकेटों के साथ दूसरे और जहीर खान 142 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर दर्ज हैं। इस मामले में अश्विन 136 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं।
टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार बोल्ड करने वाले भारतीय गेंदबाज
95 – रविचंद्रन अश्विन
94 – अनिल कुंबले
88- कपिल देव
66 – मोहम्मद शमी
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.