Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गला दर्द का इलाज कराने गये शख्स की क्लिनिक में मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

ByRajkumar Raju

जनवरी 10, 2024
Bokaro jpg

झारखंड के बोकारो के एक प्राइवेट क्लिनिक सर्वेश्वरी मेडिकल में जमकर बवाल हुआ। यहां इलाज के दरम्यान एक शख्स की जान चली गई। यह क्लिनिक चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो पशिचमी पंचायत में है। मृतक के बेटे अमित कुमार का कहना है कि उसके 55 साल के पिता गिरधारी महतो दिन के 2 बजे सर्वेश्वरी मेडिकल पहुंचे। उन्हें गले में दर्द की शिकायत थी। थोड़ी देर बाद अमित खुद भी वहां पहुंचा। देखा तो उसके पापा वहां भले-चंगे चल फिर रहे थे।

मेडिकेयर संचालक राम बालक सिंह से बात की तो उसने कहा कि यहीं से इलाज कराएं, ठीक हो जायेगा। इसके बाद करीब तीन बजे पापा को दवा दी गई। अमित का इल्जाम है कि दवा देने बाद उसके पिता गिरधारी महतो की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। भटकाने के मकसद से उनलोगों को बोकारो बीजीएच भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गिरधारी महतो की मौत के बाद सर्वेश्वरी मेडिकल में जमकर बवाल किया गया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची चंद्रपुरा थाना की पुलिस ने गुस्साए भीड़ को शांत कराया। वहीं, डेड बॉडी को कब्जे में कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। पुलिस का कहना है कि तफ्तीश के बाद कार्रवाई की जायेगी।