अररिया में 130 किलो गांजा के साथ पूर्व मुखिया गिरफ्तार, समर्थकों ने किया हंगामा
बिहार के अररिया में पुलिस और एसएसबी की टीम ने छापेमारी कर 130 किलो गांजा बरामद किया है. छापेमारी भारत-नेपाल सीमा स्थित बसमतिया ओपी क्षेत्र में पूर्व मुखिया के घर पर की गई. जहां पुलिस और एसएसबी ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इस बड़ी कार्यवाई में पूर्व मुखिया मोहम्मद मुजम्मिल को भी गिरफ्तार किया गया है. पूर्व मुखिया के गिरफ्तारी के दौरान उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और इस कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की, लेकिन एसएसबी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
अररिया में गांजा बरामद
मामला नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा की है. जहां बसमतिया ओपी स्थित पूर्व मुखिया के घर एसएसबी जवानों एवं पुलिस बलों की संयुक्त छापेमारी में 130 किलो गाजा मरामद किया गया. मौके से बसमतिया के पूर्व मुखिया मोहम्मद मुजम्मिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एसएसबी जवानों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बसमतिया ओपीध्यक्ष शिव पूजन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी कर की गई है।
गिरफ्तार मुखिया से पुलिस कर रही पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र बेला, बसमतिया, डूबरबन्ना, बबुआन, घूरना, जटबारा,आदि गांव नेपाल सीमा से प्रतिबंधित नशीली पदार्थों का बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है. खुली सीमा होने के चलते बड़ी आसानी से तस्कर नेपाल से भारत आते जाते हैं. वहीं इतनी भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिलने से पुलिस सकते में है. वहीं पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी से माहौल गर्म हो गया है. वहीं पूर्व मुखिया मोहम्मद मुजम्मिल से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.