Success StoryBiharMotivationNationalPatnaTrendingViral News

12वीं व ग्रेजुएशन में हुए थे फेल, आज IAS ऑफिसर बन रचा इतिहास, पढ़े अनुराग कुमार की कहानी

हमारे देश में एक आम धारणा है कि, अगर कोई छात्र पढ़ाई में कमजोर होता है या उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता या फिर वह पढ़ाई से दूर भागता है, तो उसे कमजोर छात्र माना जाता है। समाज से लेकर माता पिता तक सोचते हैं, कि यह पढ़ाई करके कुछ बन नहीं सकता, इसलिए इसे कोई ऐसा काम दिया जाए, जिसमें इसे पढ़ाई नहीं करनी पड़े। साथ ही एक आम धारणा यह भी है कि जो लोग पढ़ाई में हमेशा से होशियार होते हैं, वहीं लोग यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर आईएएस व पीसीएस अधिकारी बनते हैं।

GridArt 20240111 155643782 scaled

इन दोनों बातों को झुठला कर आम छात्रों को रास्ता दिखाने का काम किया है आईएएस अफसर कुमार अनुराग ने। इनकी सफलता देखकर अगर आप जीरो से यूपीएससी की तैयारी शुरू करके कड़ी मेहनत करेंगे तो आप भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अनुराग कभी ग्रेजुएशन में फेल हो गए थे, लेकिन इस असफलता ने उन्‍हें सफलता का रास्‍ता दिखाया और उन्होंने आईएएस बनने की ठानी। इस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनुराग ने अपने विश्वास और मेहनत से लगातार दो बार यूपीएससी की परीक्षा पास की और वर्ष 2018 में 48वीं रैंक हासिल कर आईएस बने।

GridArt 20240111 155627923 scaled

अनुराग 12वीं में मैथ व ग्रेजुएशन में हुए थे फेल

बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले अनुराग की आठवीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई। जिसके बाद उन्हें अंग्रेजी मीडियम में दाखिला दिला दिया गया और इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतें आईं। अनुराग ने बताया कि वह शुरू से एक एवरेज स्टूडेंट थे, लेकिन अगर एक बार वह मन में कुछ करने का निश्चय कर लेते तो उसे हासिल करके ही दम लेते थे। इन्होंने अपनी दसवीं की पढ़ाई के लिए खूब मेहनत किया और उसमें 90% अंक हासिल किया।

GridArt 20240111 155659984 scaled

वहीं 12वीं कक्षा में यह मैथ्स प्री बोर्ड के एग्जाम में असफल हो गए। इन्होंने फिर एक अलग उत्साह से तैयारी की और 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किये। इसके बाद उन्हें दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला मिल गया। अनुराग की जिंदगी में यह ऐसा दौर था जब वो एक छोटे शहर से देश की राजधानी में आए थे, यहां पर उनका मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लगता। वे मौज मस्ती में जीने लगे। नतीजा यह हुआ कि वे अपनी ग्रेजुएशन में कई सब्जेक्ट में फेल हो गए। इसके बाद जब उन्हें घर से डांट पड़ी तो उन्होंने किसी तरह ग्रेजुएशन की और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला ले लिया।

GridArt 20240111 155617055 scaled

लगातार दो बार पास की यूपीएससी परीक्षा

अनुराग ने अपनी इस असफलता से बहुत बड़ा सबक सीखा। इसलिए वे सुधर गए और फिर से पढ़ाई पर ध्‍यान देने लगे। पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान अनुराग ने यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी करने का फैसला किया। जब उनकी पीजी की पढ़ाई पूरी हुई, उसी समय वे पूरे समर्पण और मेहनत के साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू दी। अनुराग कहते हैं कि, उन्हें पता था कि उनमें कमी है और सफल वही होता है, जो अपनी कमियों को स्वीकार करके खुद को सुधारने की कोशिश करता है। अनुराग ने भी यही किया। खूब मेहनत से पढ़ाई की, नोट्स बनाएं, जमकर टेस्ट दिए। परीक्षा के हर पहलू को ठीक से समझा और नतीजा यह हुआ कि अपने पहले ही प्रयास में अनुराग साल 2017 में सेलेक्ट हो गए.

GridArt 20240111 155600705 scaled

आज कहां हैं अनुराग कुमार?

अनुराग की रैंक 677 थी, लेकिन उन्‍हें IAS बनना था, इसलिए इस रैंक के साथ मिलने वाले पोस्‍ट से वे संतुष्ट नहीं हुए और फिर से अपनी तैयारी में जुट गए। उन्‍होंने अगले साल 2018 की यूपीएससी सीएसई परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 48वीं हासिल कर ली। इस तरह कुमार अनुराग का आईएएस बनने का सपना पूरा हो गया। अनुराग को बिहार कैडर मिला है, वे अभी बेतिया जिले में सहायक जिला अधिकारी के पोस्‍ट पर तैनात हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास