गुरूवार, जनवरी 2, 2025
Latest:
CrimeBiharMuzaffarpurNational

IG बनते ही शिवदीप लांडे आए एक्शन मोड में, पेट्रोलिंग के दौरान गाड़ी में आराम फरमाने वाले पुलिस कर्मी होंगे सस्पेंड

तिरहुत रेंज के IG शिवदीप लांडे ने आज सभी डीएसपी व एसडीपीओ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने डायल 112 और पुलिस की गश्ती की समीक्षा की। शिवदीप लांडे ने इस दौरान कहा कि यदि रुके हुए गश्ती वाहन के अंदर ड्राइवर को छोड़कर कोई अन्य पुलिस कर्मी बैठा मिलता है तो डीएसपी व एसडीपीओ का काम है कि वो पूरी गश्ती टीम को पहले सस्पेंड करें फिर आईजी कार्यालय को इसकी रिपोर्ट भेंजे।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को गश्ती वाहन में बैठने की ड्यूटी नहीं दी गयी है बल्कि गाड़ी से उतरकर वाहन जांच अभियान चलाना होगा। वही पुलिस के वरीय अधिकारी भी गश्ती दल पर नजर रखेंगे। शिवदीप लांडे ने अपराध को रोकने के लिए कई आवश्यक निर्देश भी जारी किये। उन्होंने कहा कि डीएसपी व एसडीपीओ बेहतर पेट्रोलिंग के लिए जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने सभी एसडीपीओ को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को कहा है जिसमें अनुमंडल में तैनात सभी अधिकारी और सिपाही को जोड़ने की बात कही गयी है। किसी तरह की आपराधिक घटनाओं के बारे में कोई सूचना मिलती है तो इस ग्रुप में शेयर करे। घटना की सूचना मिलते ही गश्ती टीम बिना विलंब किये घटनास्थल पर पहुंचे और कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि सभी एसडीपीओ अपने क्षेत्र के बैंक, पेट्रोल पंप, ज्वेलरी व माइको फाइनांस प्रतिष्ठानों के ब्योरे के साथ एक सूची अपने कार्यालय में रखेंगे और इन प्रतिष्ठानों की जांच टाइगर मोबाईल, बाईक पुलिस ग्रुप के जरिये नियमित करायेंगे। लूट की घटनाओं पर शिवदीप लांडे ने कहा कि सभी सीएसपी संचालक को यह निर्देश दिया जाए कि यदि वे एक लाख से अधिक की राशि बैंक से निकालते हैं या फिर यह रकम कहीं लेकर जाते हैं तो इसकी सूचना थानाध्यक्ष को जरूर दें। थानाध्यक्ष उनकी सुरक्षा का इंतजाम करेंगे। शिवदीप लांडे ने आगे कहा कि पुलिस की गश्ती का औचक जांच सप्ताह में एक बार वे खुद करेंगे।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी