CricketNationalSportsTrending

रोहित शर्मा के साथ शुभमन ने किया ‘धोखा’, फिर फूटा कप्तान का गुस्सा, युवा खिलाड़ी पर भड़के

टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में 14 महीनों के बाद लौट रहे रोहित शर्मा की वापसी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा को अपने ही जूनियर और ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल की बचकानी गलती का खामियाजा अपना विकेट गंवाकर भुगतना पड़ा. शुभमन की गलती इतनी बड़ी थी कि सबके सामने खुलेआम रोहित ने युवा बल्लेबाज को जमकर डांट लगाई और गाली भी दी.

मोहाली में सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतरे थे. वैसे तो इस मैच में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी थी, जिसका ऐलान एक दिन पहले कोच राहुल द्रविड़ ने भी किया था लेकिन ग्रोइन इंजरी के कारण वो इस मैच में नहीं खेल सके और गिल को ओपनिंग का मौका मिला.

रोहित की वापसी हुई खराब

हालांकि, भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर ही गिल ने ऐसी गलती की, जिसने वो सपने में भी नहीं भूल पाएंगे. ये ऐसी गलती थी, जिसमें गिल पर स्वार्थी होने के आरोप लगने लगे. असल में पारी की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर मिड ऑफ की ओर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े. मि़ड ऑफ के फील्डर ने जबरदस्त डाइव लगाकर गेंद को रोक लिया. अब रोहित तो रन के लिए दौड़ गए लेकिन गिल गेंद को ही देखते रहे और 2 कदम बाहर निकलने के बाद क्रीज पर लौट आए.

रोहित रन के लिए चिल्लाते रह गए लेकिन गिल हिले नहीं. नतीजा ये हुआ कि रोहित वापस अपनी क्रीज पर नहीं लौट सकते थे और रन आउट हो गए. बस फिर क्या था, वहीं सबके सामने शुभमन पर रोहित का गुस्सा फूट पड़ा और वो उन्हें सुनाते रहे. गिल ने समझाने की कोशिश भी की लेकिन रोहित उन्हें गाली देकर चले गए. इस तरह कप्तान रोहित की वापसी सिर्फ 2 गेंदों में बिना किसी रन के खत्म हो गई.

गिल ने की बचकानी गलती

जाहिर तौर पर यहां पर पूरी गलती शुभमन गिल की थी क्योंकि रन का कॉल रोहित का था और वो ‘डेंजर एंड’ यानी जिस तरह रन आउट का खतरा था, उस तरफ दौड़ रहे थे. गिल पूरे वक्त गेंद देखते रहे जो कि बड़ी गलती थी क्योंकि कॉल रोहित का था. फील्डर के गेंद फेंकने से पहले ही रोहित क्रीज पर पहुंच चुके थे और गिल भी दूसरे एंड पर पहुंच सकते थे. इतना ही नहीं, गिल ने अपनी गलती के बावजूद कप्तान के लिए अपना विकेट कुर्बान नहीं किया, जिसने रोहित को और गुस्सा दिलाया. सिर्फ इतना ही नहीं, इसके बाद गिल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 12 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास