तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव ने नवादा के वारिसलीगंज स्थित नारोमुरार गांव पहुंचकरपुंछ आतंकी हमले में शहीद चंदन के परिजनों से मुलाकात की.इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार वालों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और चंदन के बलिदान को नमन किया।
शहीद चंदन के परिजनों से मिले विकास वैभव
शहीद के गांव पहुंचे आईजी विकास वैभव ने कहा कि यह धरती धन्य है और मां भी धन्य है, जिसके वीर सपूत ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि वो यहां पुलिस पदाधिकारी की हैसियत से सैनिक के सम्मान के लिए आए हैं।
#नवादा के #नारोमुरार ग्राम पहुंचकर भारत माता के अमर सपूत शहीद चंदन जी के परिजनों से मिलकर मैंने अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए अपने स्तर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया । अमर शहीद को नमन कर #श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मैंने उनके पिता से कहा कि राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च बलिदान… pic.twitter.com/1Wm33NTdNi
— Vikas Vaibhav, IPS (@vikasvaibhavips) January 11, 2024
शहीद चंदन भारत माता के सपूत हैं. वो दूसरों को प्रेरित करते हैं. उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. मैं अपनी संवेदना प्रकट करने और श्रद्धांजलि देने नारोमुरार गांव आया हूं. परिजनों से भी मुलाकात हुई है. मेरे स्तर से जो भी बन पड़ेगा, वो मैं करूंगा. ये क्षेत्र तीर्थस्थल के रूप में स्थापित हो चुका है.”- विकास वैभव, आईजी
IPS के आगमन से लोगों में उत्साह
गांव के युवाओं में उनके आगमन को लेकर काफी उत्साह था. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें सम्मान के साथ शहीद चंदन के घर तक पहुंचाया. मौके पर वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, जिला पार्षद प्रतिनिधि श्रवण सिंह, पूर्व मुखिया रतन सिंह, सियाराम सिंह, मुखिया कुमार अभिनव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।