Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शहीद चंदन के परिवार से मिले IG विकास वैभव, कहा- ‘जो भी बन पड़ेगा, वो मैं करूंगा’

GridArt 20240112 143015259 jpg

तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव ने नवादा के वारिसलीगंज स्थित नारोमुरार गांव पहुंचकरपुंछ आतंकी हमले में शहीद चंदन के परिजनों से मुलाकात की.इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार वालों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और चंदन के बलिदान को नमन किया।

शहीद चंदन के परिजनों से मिले विकास वैभव

शहीद के गांव पहुंचे आईजी विकास वैभव ने कहा कि यह धरती धन्य है और मां भी धन्य है, जिसके वीर सपूत ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि वो यहां पुलिस पदाधिकारी की हैसियत से सैनिक के सम्मान के लिए आए हैं।

शहीद चंदन भारत माता के सपूत हैं. वो दूसरों को प्रेरित करते हैं. उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. मैं अपनी संवेदना प्रकट करने और श्रद्धांजलि देने नारोमुरार गांव आया हूं. परिजनों से भी मुलाकात हुई है. मेरे स्तर से जो भी बन पड़ेगा, वो मैं करूंगा. ये क्षेत्र तीर्थस्थल के रूप में स्थापित हो चुका है.”- विकास वैभव, आईजी

IPS के आगमन से लोगों में उत्साह

गांव के युवाओं में उनके आगमन को लेकर काफी उत्साह था. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें सम्मान के साथ शहीद चंदन के घर तक पहुंचाया. मौके पर वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, जिला पार्षद प्रतिनिधि श्रवण सिंह, पूर्व मुखिया रतन सिंह, सियाराम सिंह, मुखिया कुमार अभिनव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।