अगर 22 जनवरी को जा रहे अयोध्या तो इन चीजों को ना ले जाएं साथ, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
आखिरकार 22 जनवरी का वह दिन आने ही वाला है, जिसका हम सबको बेसव्री से इंतजार है. ये दिन इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिये दर्ज हो जायेगा. राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में वही लोग शामिल हो पायेंगे, जिनको निमंत्रण भेजा गया होगा. सभी लोगों को मंदिर में आने की अनुमति नहीं दी गई है.
राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में सुरक्षा की चाक-चौबंध व्यवस्था की गई है. अयोध्या में प्रवेश के हर नाके पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. अगर आपको राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता मिला है और आप अयोध्या जा रहे हैं तो आपको वहां की सुरक्षा व्यवस्था और नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
इलेक्ट्रॉनिक सामान ले कर नहीं जा सकते.
राम मंदिर में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, लैपटॉप या कैमरा लेकर जाना सख्त मना है. अगर आप इन चीजों के साथ पकड़े जाते हैं, तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिये ऐसे सामान लेकर मंदिर में न जाएं.
खाने के सामान पर भी पाबंदी.
राम मंदिर में प्रवेश के समय आप किसी भी प्रकार का खाने का सामान नहीं लेकर जा सकते हैं. एंट्री करने से पहले आपको खाने का सारा सामान बाहर ही रखना होगा. किसी भी प्रकार का खाना अंदर ले जाना पूर्णत: वर्जित है.
पूजा सामग्री घर से लेकर न जाएं.
अधिकतर लोग किसी भी मंदिर में दर्शन करने जाते हैं तो पूजा की थाली और पूजा की सामग्री साथ ले कर जाते हैं. लेकिन राम मंदिर में सिंदूर, फूल-पत्ती, पानी, अगरबत्ती, दीया आदि पूजा की सामग्री ले जाना सख्त मना है. आप ये सामान ले जाते भी हैं, तो आपको एंट्री से पहले वहीं जमा करा ली जाएगी.
इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट से 22 जनवरी के लिए कोई भी आधिकारिक ड्रेस कोड जारी नहीं किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पुरुष धोती, गमछा, कुर्ता-पजामा और महिलाएं सलवार सूट या फिर साड़ी पहनकर जा सकती हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.