Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ट्रेनों में लेटलतीफी : विक्रमशिला 12 घंटे लेट आई भागलपुर

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2024
Train Fog jpg

भागलपुर : कड़ाके की ठंड का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है। यही वजह है कि दिल्ली की तरफ आने वाली ट्रेनें काफी देरी से भागलपुर पहुंच रही हैं। दिल्ली से भागलपुर आने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस शनिवार को निर्धारित समय से करीब 12 घंटे देरी से पहुंची।

इस ट्रेन का सही समय सुबह 8.15 बजे है, लेकिन यह शाम 7.00 बजे के बाद पहुंची है।