डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी और दस लाख रोजगार देंगे, नीतीश ने किया बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सूबे में 10 लाख सरकारी नौकरी के लक्ष्य से अधिक युवाओं को नौकरी देंगे। वे शनिवार को गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों के रिक्त पद भी शीघ्र भरे जाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हमने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने की घोषणा की है।
सीएम नीतीश ने कहा की राज्य सरकार ने अबतक 3.63 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे दी है जबकि 5 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है। शेष युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य डेढ़ वर्षों में पूरा कर लेंगे। उन्होने दावा किया कि हम 10 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दे देंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि जिन शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, उनमें 51 फीसदी महिलाएं जबकि 49 फीसदी पुरुष हैं। उन्होंने शिक्षकों के रिक्त पदों पर भी शीघ्र नियुक्ति का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक एक सामान्य परीक्षा देकर सरकारी शिक्षक बन जाएंगे। उन्हें ऐसी परीक्षा के लिए तीन अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि 2767 नए विद्यालयों के भवन निर्माण की योजना को स्वीकृति दी गयी है जबकि सरकारी विद्यालयों में 3530 अतिरिक्त कक्षा निर्माण की योजना भी मंजूर की गयी है। इनपर 7530 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में तमाम सुविधाएं मुहैया कराने के संकल्प को एक बार फिर से दोहराया।
नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में 12.5 फीसदी बच्चे सरकारी विद्यालय से बाहर थे। हमने उन्हें विद्यालय पहुंचाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर काम किया। इस अभियान को पूरा करने के लिए हमने टोला सेवक और तालिमी मरकज को भी नियुक्त किया। आज स्कूल से बाहर के बच्चों की संख्या नगण्य हो गयी है। ऐसे में हम टोला सेवक और तालिमी मरकज के लोगों को शिक्षा से जुड़े कार्यों में लगाएंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.