शाहरुख खान का सफरनामा पर्दे पर लाएगी आर्यन की पहली वेब सीरीज ‘स्टारडम’? खुलेंगे कई राज
लगातार तीन हिट फिल्में देने वाले शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि उन्हें यूं ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता। अब उनके बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री में वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से बतौर निर्देशक कदम रखने वाले हैं।दिल्ली की गलियों से निकलकर मुंबई में अभिनेता ने अपना ऐसा नाम बनाया, जिसे पाना हर किसी के बस की बात नहीं।अब खबर है कि ‘स्टारडम’ में शाहरुख के जीवन का सफर दिखाया जाएगा।आइए पूरी खबर जानते हैं।
ऐसी होगी ‘स्टारडम’ की कहानी
आर्यन की पहली सीरीज पर सबकी निगाहें हैं। वह ‘स्टारडम’ से इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं।यह पहले ही साफ हो चुका है कि आर्यन सीरीज के जरिए निर्देशक की कुर्सी पर बैठे हैं। ‘स्टारडम’ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और इसको लेकर आए दिन खबर आती रहती है।अब खबरें आ रही हैं कि यह दिल्ली के एक युवक की कहानी पर्दे पर लाएगी, जो फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करता है।
शाहरुख की जिंदगी से प्रेरित होगी सीरीज?
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन की डेब्यू सीरीज ‘स्टारडम’ दिल्ली के एक लड़के की कहानी होगी, जो बॉलीवुड में करियर बनाने की इच्छा रखता है।सीरीज में दिखाया जाएगा कि वह अपने इस सपने को पूरा करने के लिए किस तरह की चुनौतियों का सामना करता है और कैसे इसे जीत में तब्दील करता है। यह शाहरुख के जीवन से प्रेरित होगी।इससे शाहरुख की जिंदगी के कुछ अनछुए पहलु और उनका संघर्ष दुनिया के सामने आएगा।
किंग खान के ‘स्टारडम’ से ली प्रेरणा
सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि यह दावा करना गलत होगा कि यह सीरीज पूरी तरह से शाहरुख की असल जिंदगी पर आधारित होगी। यह एक बायोपिक नहीं है, लेकिन दिल्ली के इस युवा लड़के की कहानी कई हिस्सों में दर्शकों के सामने आएगी।’बता दें कि शाहरुख दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने भी अभिनेता बनने का सपना देखा था। आर्यन की ‘स्टारडम’ में किंग खान और बॉबी देओल अभिनय करते भी नजर आएंगे।
फिल्म निर्देशक क्यों बने आर्यन?
शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने पिता की तरह ही एक्टर बनना तय किया, लेकिन इससे इतर उनके बेटे आर्यन ने कैमरे के पीछे रहकर नाम कमाने का फैसला किया।दावा किया जाता है कि शाहरुख नहीं चाहते थे कि उनका बेटा कैमरे के सामने बड़ा हो, इसलिए आर्यन ने एक्टर के बजाय निर्देशक बनने का फैसला किया।शाहरुख ने कई बार इस बात को स्वीकार किया है कि आर्यन के पास फिल्म निर्देशक बनने के सभी जरूरी खूबियां हैं।
इन फिल्मों से शाहरुख ने मचाया धमाल
शाहरुख पिछले साल 3 फिल्मों में काम करते दिखाई दिए थे। अभिनेता ने ‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ जहां दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने साल का अंत ‘डंकी’ जैसी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म से किया।राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। शाहरुख की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में सलमान खान संग दिखाई देंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.