Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पायलट के साथ मारपीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- अस्वीकार्य है

ByKumar Aditya

जनवरी 15, 2024
GridArt 20240115 155200781 scaled

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार (14 जनवरी) को इंडिगो एयरलाइंस के पायलट को साहिल कटारिया नाम के शख्स ने मुक्का मार दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया. मामले पर केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है.

पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, “कोहरे की वजह से उड़ान में देरी हो रही है और इसको लेकर जो अनियंत्रित व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं वो अस्वीकार्य हैं. उड़ान संचालन पर कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए सभी हितधारक 24 घंटे काम कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “खराब व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और इससे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा.”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरने जा रही थी. उसी वक्त को-पायलट अनूप कुमार फ्लाइट टेक ऑफ करने में देरी की घोषणा कर रहे थे. तभी साहिल कटारिया नाम का शख्स अपनी सीट से उठा और उनकी ओर आगे बढ़ते हुए मुक्का मार दिया. इस घटना को सह-यात्री ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इसके बाद रविवार शाम से ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

आरोपी साहिल ने मांगी माफी

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक शिकायत मिली है और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, इंडिगो विमान के को-पायलट और अन्य स्टाफ ने साहिल कटारिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

वहीं, मामले पर ओरोपी ने को-पायलट से माफी भी मांगी है. इससे जुड़ा भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें अधिकारी साहिल को विमान के बाहर लेकर जा रह हैं, तभी वो विमान के बाहर खड़े पायलट अनूप कुमार को देखता है और उनकी ओर बढ़ने की कोशिश करता है. वो अपने दोनों हाथ जोड़कर पायलट से कहता है कि सर आपसे मैं सॉरी बोलता हूं. इसके जवाब में एक यात्री कहता है कि नो सॉरी.