IPL 2024: गुजरात टाइटंस को आईपीएल से पहले बड़ा झटका, सीनियर खिलाड़ी हो सकता है बाहर!
आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के अंदर काफी उथल-पुथल मची हुई है। पहले हार्दिक पांड्या ने फ्रेंचाइजी को छोड़ा और मुंबई इंडियंस का हाथ थाम लिया। उसके बाद शुभमन गिल को टीम की कमान सौंप दी गई। फिर ऑक्शन में भी फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को रिप्लेस करने के लिए किसी बड़े खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया। मगर इन दिनों फ्रेंचाइजी आगामी सीजन से करीब दो महीने पहले इंजरी की समस्याओं से जूझ रही है।
गुजरात के 3 बड़े खिलाड़ी चोटिल
टीम के तीन बड़े खिलाड़ी मौजूदा समय में चोटिल हैं। अक्सर हार्दिक पांड्या के डिप्टी यानी उपकप्तान के तौर पर टीम का साथ देने वाले राशिद खान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। भारत के खिलाफ सीरीज से भी वह बाहर हैं। वहीं टीम इंडिया और गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वर्ल्ड कप के बाद फील्ड पर नहीं उतरे हैं। अब टीम को तीसरा और बड़ा झटका लगा है केन विलियम्सन के रूप में। अपडेट ऐसे आ रहे हैं कि चोट के कारण विलियम्सन अब पाकिस्तान सीरीज से बाहर भी हो गए हैं।
https://x.com/_FaridKhan/status/1746809127920144389?s=20
बार-बार चोटिल हो रहे विलियम्सन
आपको बता दें कि विलियम्सन आईपीएल 2023 में भी पहले मैच के बाद से ही चोटिल होकर बाहर चले गए थे। उनके घुटने में इसके बाद सर्जरी हुई थी। फिर वह सीधे वर्ल्ड कप 2023 में लौटे, यहां भी उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई। उसके बाद अब वह पूरी तरह फिट थे और पाकिस्तान के खिलाफ होम सीरीज में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टी20 इंटरनेशनल खेला था। यहां भी हेमिल्टन में खेले गए दूसरे टी20 में वह चोटिल हो गए।
https://x.com/RVCJ_Sports/status/1746431095539949862?s=20
आईपीएल से बाहर हो सकते हैं विलियम्सन!
पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियम्सन दूसरे टी20 में चोटिल हुए। उनकी हैमस्ट्रिंग में जकड़न की समस्या आई। इस मैच में वह रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए थे। फिर इसके बाद वह फील्डिंग के लिए भी मैदान पर नहीं उतरे। अब आशंका ऐसी है कि विलियम्सन इस साल 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को फिट रखना चाहेंगे। इसके एहतियातन वह आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं पाकिस्तान सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.