IND Vs AFG: इंदौर टी20 के बाद बुरा फंसा ‘विराट फैन’, कोहली के पैर छूने पर हो गई गिरफ्तारी
भारत और अफगानिस्तान के बीच मौजूदा टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता और सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी और टीम के सबसे बड़े स्टार विराट कोहली 14 महीनों के बाद टी20 इंटरनेशनल खेलने उतरे। विराट कोहली का फैनबेस हमेशा से ही काफी बड़ा रहा और इसका एक सुंदर नजारा रविवार को इंदोर में भी देखने को मिला।
मैदान में घुसा जबरा फैन
सोशल मीडिया पर इस जबरा फैन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वाकया उस वक्त हुआ जब विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान एक फैन भागकर आया और उसने पहले विराट के पैर छुए फिर उन्हें गले लगाया। इसको देखते ही तुरंत सिक्योरिटी पर्सन वहां आए और उस फैन को डबोच कर पकड़ ले गए। हालांकि, यहां विराट ने इशारा किया और कहा कि उसे आराम से ले जाएं। पर पीटीआई के मुताबिक उस शख्स को इसके बाद गिरफ्तार किया गया और उसे तुकोगंज पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
My wish of hugging Virat Kohli got fulfilled today ❤️pic.twitter.com/r0B8ZjE0Ui https://t.co/vjCWSPyY9e
— Aarav (@sigma__male_) January 14, 2024
इस रिपोर्ट में एक पुलिस अफसर के हवाले से बताया गया कि इस फैन के पास मैच का टिकट था और उसने होल्कर स्टेडियम के नरेंद्र हिरवानी गेट से एंट्री ली थी। यह फैन मैच के बीच बाउंड्री को फांद कर विराट से मिलने पहुंचा था। इसे विराट का जबरा फैन भी अफसर ने बताया। वहीं आगे वह बोले कि और पूछताछ की जाएगी फिर उसी हिसाब से केस रजिस्टर किया जाएगा।
#KingKohli in his element 👑
The master of chases played a stunning cameo in the 2nd #INDvAFG T20I – LIVE on #JioCinema, #Sports18 & ColorsCineplex.#IDFCFirstBankT20ITrophy #JioCinemaSports #GiantsMeetGameChangers pic.twitter.com/VFvA8uBZkY
— Sports18 (@Sports18) January 14, 2024
कौन है यह जबरा फैन?
अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह व्यक्ति है कौन लेकिन एक सोशल मीडिया अकाउंट से क्लेम किया जा रहा है कि यह शख्स वही है। एक्स पर एक अकाउंट Aarav (@sigma__male_) नाम से है। इस अकाउंट से इस वाकये का वीडियो शेयर किया गया और लिखा गया कि मेरा विराट कोहली को गले लगाने का सपना आज पूरा हो गया। वहीं एक अन्य पोस्ट में लिखा था कि सिक्योरिटी तोड़कर विराट कोहली से मिला और यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि सही में इसी शख्स ने ऐसा किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.