Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : ईवीएम की भ्रांतियां दूर करने को लेकर जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को किया रवाना

ByKumar Aditya

जनवरी 15, 2024
20240115 181823 jpg

भागलपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।इसी कड़ी में लोगों के मन में ईवीएम मशीन को लेकर भ्रांतियां दूर करने के उद्देश्य से भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।

डीएम ने बताया कि ईवीएम मशीन में, किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है और लोगों के मन की शंका और भ्रांतियां को दूर करने के उद्देश्य से पूरे जिले में कुल सात जागरूकता रथों को अधिकारियों के साथ रवाना किया गया है। जो प्रत्येक विधानसभा के हर एक, मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोगों को ईवीएम संबंधित होने वाले परेशानियां और उनके मन में ईवीएम मशीन को लेकर जो भ्रांतियां है, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

रथ को रवाना करने के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसडीएम धनंजय कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे।