गया पहुंचे सम्राट चौधरी ने भरी हुंकार, CM नीतीश और लालू प्रसाद पर कसा तंज, जानें क्या कहा
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज गया पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान वे विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर गए, जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन किया। इसके बाद वे शहर के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की।
इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग श्रीराम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, उन्हें अयोध्या जाकर कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। अगर श्रीराम मंदिर का विरोध होगा तो राजनीतिकरण भी होगा। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश इटली से नहीं चलेगा बल्कि सनातन परंपरा से चलेगा। राम मंदिर का विरोध करना कहीं से भी सही नहीं है, जो लोग भी सनातनी हैं, उन्हें सनातन की रक्षा लिए खड़ा होना चाहिए।
वहीं, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी भगवान श्रीराम के वंशज हैं, उन्हें भी अयोध्या जाना चाहिए। लालू जी भी भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं, उन्हें भी श्रीराम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। वहीं, ममता बनर्जी द्वारा 22 जनवरी से कोलकाता के काली मंदिर से अभियान की शुरुआत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मां काली में हमारी पूरी आस्था है।
इस मौके पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू शर्मा, संतोष गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, प्रशांत कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संतोष सिंह, प्रदेश मंत्री अमित दांगी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.