WorldMotivationNationalSuccess StoryTrendingViral News

मालदीव जैसे 36 देश खरीद सकता है ये आदमी, रोजाना की कमाई करोड़ों में, पढ़े इस शख्स की अमीरी की कहानी

कहते हैं दुनिया मायावी है, और जिसकी जेब में माया है उसकी मुट्ठी में दुनिया है. सोचिए अगर किसी आदमी के पास इस दुनिया में सबसे अधिक पैसा हो तो वह क्या-क्या कर सकता है? पैसे वाला आदमी वह सब कर सकता है, जो वह सोचता है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के पास इस वक्त इतना पैसा है कि वह मालदीव जैसे 36 देश खरीद सकता है. इसके बाद भी उसके पास पैसा बच जाएगा. आप कह सकते हैं कि मालदीव तो बहुत छोटा-सा देश है, मगर आपको यह जान लेना चाहिए कि उसकी जीडीपी 6.17 बिलियन डॉलर की है. ऐसे ही 36 देश खरीदने के लिए 222 बिलियन डॉलर से अधिक धन चाहिए होगा. आज की तारीख में 222 बिलियन डॉलर मतलब कम से कम 1 लाख 84 हजार करोड़ रुपये. तो कौन है वो आदमी, जिसे कई बार लोग सनकी तक कह देते हैं.

दुनिया के सबसे अमीर आदमी का नाम है एलन मस्क (Elon Musk). 17 जनवरी को फोर्ब्स (Forbes) की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट में 52 वर्षीय एलन मस्क नंबर एक पर हैं और उनकी नेट वर्थ 230.9 बिलियन डॉलर है. दूसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नॉल्ट एंड फैमिली (Bernard Arnault & family) है, जिसके पास मात्र 181.4 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ है.

यदि एलन मस्क चाहें तो मालदीव की 6.17 बिलियन जीडीपी वाले 36 देश खरीद सकते हैं. यदि वे खरीद लें तो भी उनके पास लगभग 8 बिलियन डॉलर बच जाएंगे. 8 बिलियन डॉलर मतलब 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक. इस अमेरिकी धनकुबेर का खजाना भरने में अहम योगदान है उनकी दो कंपनियों का- टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX). हालांकि उनके पास कुल 6 कंपनियां हैं, जिनमें स्पेस से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर और ब्रेन-मशीन बनाने जैसे काम होते हैं.

कंपनी का नाम  इंडस्ट्री  काम
स्पेसएक्स (SpaceX) स्पेस स्पेस ट्रांसपोर्टेशन एंड कम्युनिकेशन्स
टेस्ला (Tesla) ऑटोमोबाइल कार और ट्रक (खास तौर पर इलेक्ट्रिक)
सोलर सिटी एंड टेस्ला एनर्जी (SolarCity and Tesla Energy) एनर्जी सोलर एनर्जी जेनरेशन सिस्टम
न्यूरालिंक (Neuralink) टेक एंड AI ब्रेन-मशीन इंटरफेस
द बोरिंग कंपनी (The Boring Company) कंस्ट्रक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरंगें बनाना
ट्विटर या एक्स (X) सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म

क्यों कहा जाता है सनकी?

फोर्ब्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाले कंपनी टेस्ला में एलन मस्क की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत है. यह बात अलग है कि उन्होंने अपने आधे से अधिक शेयर गिरवी (Pledge) रखे हुए हैं. दरअसल, उन्होंने 3.5 बिलियन डॉलर का पर्सनल लोन लेने के लिए शेयरों को गिरवी रखा है. टेस्ला के शेयरों को गिरवी रखकर लोन लेने को उनकी सनक का हिस्सा बताया जाता है.

यही नहीं, उन्होंने 2022 में 44 बिलियन डॉलर लगाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का अधिग्रहण किया. वह ऐसा समय था, जब ट्विटर एक प्रोफिटेबल बिजनेस नहीं था. एलन मस्क की सनक ही थी कि उन्होंने ऐसी जगह पर पैसा डाला, जिसमें कमाई के अवसर बहुत कम दिखते थे. द गार्जियन ने 2 जनवरी 2024 को एक रिपोर्ट छापी, जिसमें ट्विटर (अब एक्स) में निवेश रखने वाले म्यूचुअल फंड फिडेलिटी (Fidelity) के हवाले से कहा गया कि खरीदे जाने के बाद से लेकर अब तक एक्स की वैल्यूएशन 71 प्रतिशत तक गिर चुकी है. 44 बिलियन डॉलर में खरीदी गई कंपनी की वैल्यूएशन अब 12.5 बिलियन डॉलर रह गई है.

एलन मस्क कहते हैं कि अगले 20 वर्षों में दुनिया के सामने सबसे बड़ी समस्या जनसंख्या में कमी होगी. उनकी इस बात से कुछ लोग सहमत तो कुछ असहमत हैं. एलन मस्क कहते हैं ज्यादा से ज्यादा बच्चे होना कोई गलत बात नहीं है, बर्शते हमें एक नया ठिकाना खोजना होगा. मस्क कहते हैं इंसान को मंगल पर जाकर बसना होगा, क्योंकि अभी तक वहां कोई नहीं रहता. बता दें कि एलन मस्क के खुद तीन महिलाओं से 10 बच्चे हैं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी