NationalCricketSportsTrending

रोहित शर्मा का शतक और रिंकू सिंह की तूफानी पारी, भारत ने अफगानिस्तान को दिया 213 रनों लक्ष्य

अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेली और भारत को एक बड़ा स्कोर तक पहुंचाया।

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 212 रनों का स्कोर खड़ा है. भारत की ओर से रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेली है. रोहित ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं रिंकू सिंह नाबाद 69 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. 18 रन के स्कोर पर भारत ने पहला विकेट गंवा दिया. यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इलके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. कोहली गोल्डन डक हुए. इसके बाद शिवम दुबे भी फ्लॉप रहे. दुबे 1 रन बनाकर अजमतुल्लाह उमरजई का शिकार बने।

वहीं संजू सैमसन ने एक बार फिर बड़े मौके को गंवा दिया है. उन्हें इस सीरीज में पहली बार प्लेइंग 11 में शामिल किया गया, लेकिन वह भी गोल्डन डक पर आउट हुए. भारत ने 22 गेंदों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू ने पारी को संभाला और एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. रोहित शर्मा ने 69 गेंदों 121 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े. वहीं रिंकू ने 39 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े।

भारत की प्लेइंग इलेवन – यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अवेश खान।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन – रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।

बेंललुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में यहां वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली ने अबतक कुल 5 टी20I मैच खेले हैं. इन मैचों में विराट ने 29.00 की औसत से 116 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार ही 50 का आंकड़ा छूआ है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी