Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में अभी और बढ़ेगी ठंड, चलेगी शीतलहर

ByKumar Aditya

जनवरी 19, 2024
Winter cold

भागलपुर : हिमालयी क्षेत्र से आ रही सर्द हवाओं ने गुरुवार को दिन में ठंड को और बढ़ा दिया। बुधवार को दोपहर बाद कुछ देर के लिए सूरज दिखे भी थे, लेकिन गुरुवार को तो पूरे दिन सूर्यदेव बादलों की ओट में पड़े रहे। इस पर सर्द पछुआ हवा ने ठंड के कहर को और बढ़ा दिया। भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि निचले क्षोभमंडल में शुक्रवार से एक बार फिर हल्की तेज पछुआ हवा के चलने का अनुमान है। शुक्रवार से लेकर अगले तीन दिनों तक जिले में कोहरे संग कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। सर्द पछुआ हवा के कारण दिन-रात के तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है।

जिले में अगले तीन दिन तक चलेगी शीतलहर

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्राप्त मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि जिले में अभी सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक सर्द उत्तरी हवाओं का प्रवाह हो रहा है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से शुक्रवार से 22 जनवरी तक सर्द पछुआ हवा जिले में और ठंड पड़ने का अनुमान है। इस दौरान सुबह में कोहरा रहेगा तो दो से पांच किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से अनुमानित सर्द पछुआ हवा के कारण शीतलहर होगी। इससे दिन-रात के तापमान में और गिरावट आएगी।