महागठबंधन के खिलाफ नित्यानंद राय ने भरी हुंकार,दमनकारी नीति का सहारा ले रहे नीतीश-तेजस्वी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा है कि बिहार के युवाओं, महिलाओं, किसानो, छात्रों और शिक्षकों के हक़ की आवाज उठाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर क्रूरता के साथ लाठियां चलवा कर रोकने की असफल कोशिश करने के बाद नीतीश-तेजस्वी की निरंकुश सरकार अब भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर सत्ता का दुरूपयोग कर गलत और बेबुनियाद मुकदमे लगा रही है।
नित्यानंद राय ने चेतावनी देते हुए कहा कि नीतीश-तेजस्वी गाँठ बाँध कर रख लें कि भाजपा कार्यकर्ता न तो इस बर्बर और निरंकुश सरकार की लाठियों से पीछे हटने वाले हैं और न ही इनके द्वारा लगाये झूठे मुकदमों से रुकने वाले हैं। बिहार की जनता के हक़ की लड़ाई लड़ना हमारा संकल्प है। बिहार के लोग अपराधराज, भ्रष्टाचार, दमनकारी और विकास विरोधी महागठबंधन सरकार से मुक्ति चाहते हैं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा कि बिहार से आरजेडी-जेडीयू सरकार के अपराधराज, भ्रष्टाचार, दमनकारी सोच के खिलाफ भाजपा की लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है। महागठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह लड़ाई न रुकने वाली है और न ही इसे नीतीश-तेजस्वी की सरकार रोक पायेंगे।
नित्यानंद राय ने बिहार की वर्तमान सरकार को कुर्सीलोलुप अवसरवादी महागठबंधन की सरकार बताते हुए कहा कि बिहार और बिहार की जनता के विकास से इस सरकार को कोई मतलब नहीं है। छात्र और युवा अपना हक़ मांगते हैं तो उन्हें लाठी मिलती है। महिलाएं अपना अधिकार मांगे तो लाठी से यह सरकार पिटवाती है। किसान अपनी बात कहने आते हैं तो उनपर यह बर्बर सरकार लाठी चलवाती है। युवाओं, महिलाओं, किसानों, छात्रों, शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लादे जाते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.