‘बिहार में जंगल राज, मुख्यमंत्री ने माफिया के सामने टेक दिये घुटने’- सहरसा में बोले, भाजपा विधायक
सहरसा : राजधानी पटना में 17 जनवरी को गया के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद सिंह के साथ कथित रूप से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदार तनुज यादव ने मारपीट की थी. उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है. इस मामले को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है. विपक्षी पार्टी के नेता लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार पर हमला कर रहे हैं. बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने शुक्रवार को सहरसा स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर हमला बोला।
बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गयी गई है. हमलोग लगातार कह रहे हैं कि बिहार में फिर जंगल राज की वापसी हो गयी है. इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता है कि एक अधिकारी को मारपीट कर आंख फोड़ दिया गया है. मुझे लगता है कि 1990 दशक में जो घटनाएं घटती थी, उसकी पुनरावृत्ति हो रही है.”- नीरज कुमार बबलू, बीजेपी विधायक
जंगल राज वापस आ गया
नीरज कुमार बबलू ने 1990 की एक घटना को याद करते हुए कहा कि मधेपुरा में भवेश ठाकुर एसपी थे. राजद के लोगों ने उनके पैर पर जीप चढ़कर तोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि इसी तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है. बिहार में पूरी तरह जंगल राज वापस आ गया है. यहां माफिया का राज है. मुख्यमंत्री ने माफिया के सामने घुटना टेक दिए हैं।
कार्रवाई की मांग
छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि लालू यादव के रिश्तेदार की तरफ से इस तरह की घटनाएं घट रही है. यह दर्शाता है कि बिहार में पूरी तरह से जंगलराज की वापसी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना पर अविलम्ब कार्रवाई करने की आवश्यकता है. अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो हमलोग सड़क पर उतरेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.