BhagalpurBhaktiBiharDevotionDharmNational

मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा व सम्मान भाजपा की परंपरा, भागलपुर में हुआ 108 कन्याओं का पूजन

मातृ शक्ति के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत करते हुए भाजपा भागलपुर ने शनिवार को अलीगंज ठाकुर वाड़ी प्रांगण में अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर पर विराट 108 कन्या पूजन एवं भोग का आयोजन भाजपा भागलपुर के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया।  सभी 108 से ज्यादा कन्याएं पहुंचीं, जहां पर महाप्रसादी के दौरान इन कन्याओं को भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा अपने हाथों पैर धोने के बाद आरती उतारकर भोग खिलाया एवं आशीर्वाद लिया। इस कार्यक्रम का संयोजक ई श्रीकांत कुशवाहा के द्वारा किया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की भगवान राम जब लंका विजय के लिए निकले थे तो रास्ते में आरा में आर्यन देवी पूजा की है। और बगलामुखी एवं मां दुर्गा की आराधना पूजा की है 108 कमल पुष्प से की पूजा करनी थी। उसमें एक कमल रावण ने अपनी माया से चुरा लिया प्रभु राम ने अपना नेत्र नयन कमल मां को समर्पित किया तो मां के प्रति उनकी जो आस्था थी। वह प्रसन्न होकर उन्हें विजय प्राप्ति का आशीर्वाद देती है।

आज जब भगवान श्री राम अपने नए विग्रह भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। ऐसे पवन अवसर पर विराट कन्या पूजन कर उनके प्राण प्रतिष्ठा समारोह बिना विघ्न बाधा के सम्पन्न हो और देश उन्नति और तरक्की के मार्ग प्रशस्त हो इसकी कामना करते हैं देश में रामराज की कामना करते हुए मां विभिन्न स्वरूप कन्याओं की पूजा आज भारतीय जनता पार्टी परिवार की ओर से किया गया।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।

भाजपा किसान मोर्चा के प्रवक्ता ई श्रीकांत कुशवाहा ने कहा की बेटियां देवी का स्वरूप हैं, इनकी सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नहीं।भारतीय संस्कृति में हमेशा बहन-बेटियों और स्त्रियों का स्थान बहुत ऊंचा रहा है. जहां माँ-बहन और बेटी का सम्मान होगा वहाँ भगवान निवास करेंगे.’

कार्यक्रम प्रभारी कामेश्वरी प्रसाद पम्मी ने कहा की पृथ्वी का उत्थान वहां है नारी का सम्मान जहां है और हम इस संस्कृत में है जहां सभी नारियों का सम्मान करते हैं और इसका संदेश आज इस कन्या पूजन के माध्यम से देना चाहते हैं।

माता भक्त रानी प्रिया ने कहा कि सनातन संस्कृति में कन्या पूजन का विधान राष्ट्र व विश्व की मंगल कामना के लिए है. कन्या पूजन से मां भगवती प्रसन्न होकर सर्वे भवन्तु सुखिन: का वरदान देती हैं।

इस अवसर पर योगेश पांडेय,प्रीति शेखर,आरती यादव, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, राजेश टंडन,विनोद सिन्हा,विष्णु शर्मा,संजय हरी,मनोज हरि, चंदन साह,सिद्धार्थ, राजकुमार यादव, बिन्देश्वरी साह,संतोष कुमार,निशुराज पोली उपस्थित हुए।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास