असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर भर्ती परीक्षा में 135 अभ्यर्थी सफल, देखिए रिजल्ट
बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अंकेछन अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बीपीएससी असिस्टैंट ऑडिट ऑफिसर भर्ती परीक्षा में साक्षात्कार के लिए कुल 363 अभ्यर्थी चयनित किए गए थे। बीपीएससी की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर शनिवार की शाम को जारी किया गया। बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, बिहार सरकार वित्त विभाग के अधीन असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के कुल 138 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 16 जनवरी 2024 से 19 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया जिसमें 321 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इससे पहले इन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 4 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया था। आयोग बताया है कि दस्तावेज सत्यापन के दौरान 5 उम्मीदवारपों की शैक्षिक योग्यता विज्ञापन की शर्तों के अनुसार नहीं थी। इन अभ्यर्थियों को अनर्हित किया गया है।
आपको बता दें कि आयोग ने इससे दो दिन पहले जिला कला एवं संस्कृति ऑफिसर के पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित किया था। बीपीएससी ने 38 रिक्तियों के विरुद्ध कुल 37 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। इससे पहले मुख्य परीक्षा से साक्षात्कार के लिए कुल 97 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था जिसमें 82 उम्मीदवार की साक्षात्कार में सफल हुए थे। बिहार लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं व परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट सूचना के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट भी चेक करते रहें।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.