Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महागठबंधन की बैठक में क्या नीतीश कुमार को लेकर बड़ा फैसला होगा ? जानें विजय चौधरी ने क्या कहा

BySumit ZaaDav

जुलाई 16, 2023
GridArt 20230716 150711168

पटना: विपक्षी एकता की बैठक पर बोलते हुए विजय चौधरी ने कहा कि सभी लोग बिहार से बैठक में भाग लेने कल जाएंगे। वहीं, UCC मामले पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। लोगों में तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है।

साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर तल्ख टिप्पणी की है और झूठा करार दिया हैदरअसल, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक बयान दिया था कि शिक्षकों को केंद्र द्वारा दी जा रही राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बिहार सरकार ने नहीं दिया है इसलिए केंद्र ने राशि नहीं दिया है। सुशील मोदी के इस बयान पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ये सब झूठ है।

उन्होंने कहा कि ये सब झूठ का सहारा ले रहे हैं जबकि उपयोगिता प्रमाण-पत्र अप्रैल महीने में ही केंद्र सरकार को दे दिया गया था। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का वेतन रोक रहे हैं और दूसरी तरफ शिक्षकों के हितैषी भी बन रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *