BhaktiAyodhyaNationalTrending

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को दें शुभकामनाएं, भेजें ये खास संदेश

22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह में स्थापित होंगे।ऐसे में इस खास मौके पर आप अपनों को ये शुभकामना संदेश भेजकर भगवान राम के इस भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामना दे सकते हैं।

प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या सज कर तैयार हो चुकी है जिसका उद्घाटन 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को होने वाला है.  22 जनवरी को ही रामलला को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा. इस शुभ उवसर पर अयोध्या में 22 जनवरी से लेकर 25 मार्च 2024 तक कई खास कार्यक्रम भी होने वाले हैं. पूरे देश में 22 जनवरी को जश्न के रूप में मनाया जाएगा. ऐसे में इस दिन को और यादगार और शानदार बनाने के लिए आप अपनों को ये शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन शुभकामना संदेश के बारे में।

राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है
संकट हरना जिनका काम है ऐसे रामचंद्र को हमारा प्रणाम है
सियावर रामचंद्र की जय

श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख कर
कंज, पद कंजारुणम।
जय श्री राम

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
जय श्री राम

ना किसी के अभाव में जीते हैं
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
हम तो ठहरे राम भक्त सिर्फ
प्रभु के भक्ति भाव में जीते हैं
जय श्री राम

गरज उठे गगन सारा
समुद्र छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा
जय श्रीराम जय श्रीराम

ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है
जय श्री राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है

वह रक्त नहीं पानी है
जो जय श्री राम ना बोले वह अज्ञानी है

भगवान राम हमारे अभिमान है
राम भक्त हमारी पहचान है
जय श्री राम

परिस्थिति चाहे कैसी भी हो
होठों पर मुस्कान बनाए रखना
ज़ुबान में जय श्री राम और
मन में श्रीराम पर विश्वास बनाए रखना

गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
जय श्री राम

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को,
आपको और आपके परिवार को,
जय श्री राम

राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है
जय श्री राम

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम…


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी