Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

2024 में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से BJP को भारी फायदा होगा? सर्वे में जनता के जवाब ने किया हैरान

ByLuv Kush

जनवरी 21, 2024
IMG 8525 1 jpeg

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. ऐसे में राम मंदिर को लेकर देश का मूड क्या है? इसे लेकर abp न्यूज़ के लिए C-VOTER ने सर्वे किया है।

अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी 2024) को अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. इसको लेकर न सिर्फ देश में उत्साह का माहौल है, बल्कि विदेशों में इसका जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में राम मंदिर को लेकर देश का मूड क्या है? इसे लेकर abp न्यूजके लिए C-VOTER ने सर्वे किया है।

इस सर्वे में 1 हजार 573 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 19-20 जनवरी को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे में लोगों ने चौंका देने वाले जवाब दिए हैं।

प्राण प्रतिष्ठा से बीजेपी को कितना फायदा?
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से BJP को भारी फायदा होगा? इस सवाल के जवाब में 51 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे बीजेपी को भारी फायदा होगा, जबकि 33 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे बीजेपी को कोई लाभ नहीं होगा. वहीं, 16 पर्सेंट लोगों ने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं कह सकते।