Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: मेयर ने शहर के चौक चौराहों पर अलाव और रेन बसेरा का किया औचक निरीक्षण , दिखी कई कमियां

ByKumar Aditya

जनवरी 21, 2024
GridArt 20240121 213113816 scaled

भागलपुर: एक तरफ जहां ठंड का सितम जारी है वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने अभी तक गरीबों के लिए आवंटित हुए कंबल का वितरण नहीं किया है साथ ही अलाव के लिए लकड़ी जो चौक चौराहा पर दी जा रही है उसकी मात्रा भी काफी कम है, साथ ही अलाव जलाने के लिए ना तो केरोसिन तेल डीजल ही ढंग से दिया जा रहा है और लकड़ी भी सुखी ना होकर गीली लकड़ी दी जा रही है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वही रेन बसेरा में रहने वाले लोगों ने कहा कि पहले से अच्छी व्यवस्था है परंतु जब मेयर ने निरीक्षण किया तो पाया कि एक ही नाम के कई लोग हैं जिसको लेकर रेन बसेरा के प्रबंधक को सो काउज् करते हुए उसे पूरी डायरी लेकर अपने चेंबर बुलाया है।