वर्ल्ड कप 2023 देखने पाकिस्तान से भारत आई है सीमा, खुद प्रेमी ने उठाया राज से पर्दा
वर्ल्ड कप 2023 का क्रेज जल्द फैंस के सिर चढ़कर बोलने वाला है. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान से भारत आई चार बच्चों की माँ सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपने पबजि पार्टनर के प्यार में पड़कर भारत आई सीमा अब सचिन के साथ रहना चाहती हैं. इसी बीच, सीमा का एक पूर्व आशिक ने उसके भारत आने के राज का खुलासा किया है. सीमा के पूर्व आशिक का कहना है कि उसका एक खास मकसद है, जो उसे पूरा करने के लिए मजबूर कर रहा है.
क्या सच में वर्ल्ड कप 2023 देखने भारत आई है सीमा
दरअसल, यूट्यूब के एक वीडियो में सीमा के पूर्व आशिक ने कहा कि, क्रिकेट की शौकीन सीमा विश्वकप मैच देखने के लिए भारत गई हैं। इसके बाद वह पाकिस्तान लौट आएगी। लेकिन अपने पुराने आशिक के बयान के बाद सीमा मीडिया के सामने आई और इसे झूठा करार दिया. सीमा ने इस युवक के दावे को यह कहते हुए सिरे से खारिज कर दिया कि मैं उसे जानती भी नहीं है.
ना ही मुझे क्रिकेट में कोई दिलचस्पी है. न मुझे दोनों देश भारत-पाक का मैच देखने की कोई ललक है. सीमा ने आगे कहा कि कुछ लोग मेरे भारत आने और सचिन से शादी करने से परेशान और हैरान हैं, इसलिए बदनाम करने की नीयत से बेफिजूल का आरोप लगा रहे हैं.
टीम इंडिया के पास इतिहास दोहराने का मौका
आपको बता दें कि 5 अक्टूबर से भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. इसके लिए बीसीसीआई ने सभी इंतजाम कर लिए हैं. भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. वहीं, 15 अक्टूबर को विश्व कप का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना तय हुआ है. 12 साल बाद टीम इंडिया के पास विश्व कप जीत के इतिहास को दोहराने का यह सुनहरा मौका है. अब देखना होगा कि टीम इंडिया पूरे विश्व कप में अपने प्रदर्शन से कितना छाप छोड़ने में कामयाब होती है
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.