Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार शिक्षा विभाग अपने बेहतर कार्यों से देश के सामने नजीर पेश करेगा

ByKumar Aditya

जनवरी 23, 2024
FB IMG 1705985138538

शिक्षा मंत्री आलोक मेहता ने कहा है कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यह हमारी प्राथमिकता है। इसको लेकर पिछले कुछ माह में शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव हुए हैं। आने वाले दिनों में इसे और बेहतर किया जाएगा। ताकि, हर बच्चे को बेहतर-से-बेहतर शिक्षा मिले। शिक्षा विभाग अपने बेहतर कार्यों से देश के सामने नजीर पेश करेगा।

शिक्षा मंत्री सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक समेत तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। श्री पाठक ने मंत्री को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। बैठक में पदाधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग के कार्य-कलापों और योजनाओं की जानकारी मंत्री को दी है। मंत्री ने पत्रकारों से यह भी कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए कुछ कड़े कदम भी उठाये गए हैं, यह किसी को थोड़ी कड़वी लग सकती है, पर यह दवा का काम करेगी। मर्ज को ठीक करेगी। उन्होंने कहा कि एक-डेढ़ साल में शिक्षा विभाग की तस्वीर बदली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में काफी काम हुए हैं। विभाग के तमाम पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है। मुझे एक कठिन जिम्मेदारी मिली है, जिसपर खड़ा उतरने की मैं पूरी कोशिश करूंगा।