खेती करके बेटे को बना दिया चार्टर्ड अकाउंटेंट, गरीब किसान का सपना हुआ साकार
उत्तरप्रदेश के रायबरेली जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र के सराय कुर्मी गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार पटेल बेहद गरीब परिवार से हैं. उनके पिता गोवर्धन पटेल खेती करके परिवार का भरण पोषण किया. परंतु पुष्पेंद्र अपनी पढ़ाई में कभी अपनी परिस्थितियों को आड़े नहीं आने दिया और वर्ष 2023 की चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा पास कर यह साबित कर दिया कि अगर हौसला बुलंद हो तो आसमान का भी कद छोटा पड़ जाता है.
पुष्पेंद्र ने प्रारंभिक शिक्षा लालगंज कस्बे के एक निजी विद्यालय से पूरी की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह कानपुर चले गए जहां से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई पूरी कर चार्टर्ड अकाउंटेंट तक का सफर तय किया. उनके पिता गोवर्धन पटेल ने कहा, ‘बेटे की बचपन से ही कॉमर्स पढ़ने की इच्छा थी तो मैं भी कभी मना नहीं किया. उसकी इच्छा के अनुरूप ही उसे पढ़ने दिया. 12 वर्ष की कठिन मेहनत के बाद बेटे ने यह मुकाम हासिल किया. मुझे अपने बेटे पर बड़ा गर्व है.
पुष्पेंद्र कुमार पटेल बताते हैं कि अगर आपके अंदर कुछ बड़ा पानी की चाहत है तो आप का हौसला बुलंद होना चाहिए. बुलंद हौसले से आप बड़े से बड़ी मंजिल को आसानी से पा सकते हैं. पुष्पेंद्र ने कहा, ‘ साल 2011 से ही तैयारी कर रहे थे. वर्ष 2013 एमकॉम पूरा करने के बाद साल 2019 में चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल ग्रुप फर्स्ट में और वर्ष 2024 फाइनल ग्रुप सेकेंड में परीक्षा पास कर अपने माता-पिता के सपने को पूरा किया.
मेरी इस कामयाबी के पीछे मेरे माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान रहा क्योंकि मेरे पिता एक साधारण किसान थे फिर भी उन्होंने मुझे कभी रोक नहीं. हमेशा मेरा हौसला अफजाई करते रहे’.