आज बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी भी होंगे शामिल
पटना: मानसून सत्र खत्म होने के बाद आजमुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनेंगे. इस दौरान वो कई विभागों की शिकायत सुनेंगे और तुरंत उसके निदान का निर्देश भी देंगे. जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री विपक्षी एकजुटता की बैठक के लिए विशेष विमान से बेंगलुरु जाएंगे. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी रहेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित लोगों की शिकायत को सुनेंगे।
जनता दरबार में संबंधित विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव, डीजीपी सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में आज भी आयोजित होगा और जिला प्रशासन उन्हीं लोगों को जनता दरबार में लेकर आएगा जिन्होंने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है और कोविड टीका ले रखा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.