‘कैसा लग रहा है, सीने में दर्द हो रहा…?’, असदुद्दीन ओवैसी का तेजस्वी यादव पर तंज, जानें और क्या कहा
बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने के बाद आरजेडी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जहां हमले किए जा रहे हैं और उन्हें पलटीमार कहा जा रहा है तो इसी बीच एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आरजेडी पर हमला बोला है. बिहार में अपनी पार्टी के विधायकों के टूटने पर उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज कसते हुए पूछा है कि अब आपको कैसा लग रहा है? सीने में दर्द हो रहा है कि नहीं? आपने मेरे चार विधायकों को तोड़ दिया था.
‘आरएसएस और नरेंद्री मोदी की चलेगी हुकूमत‘
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम तेजस्वी यादव से पूछना चाहते हैं कि बताओ कैसा लग रहा है आपको अभी? तकलीफ हो रही है भेजे में? अब आपको मालूम हो रहा है कि जो खेल आप हमसे खेले थे वही आपसे हो गया. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी धोखा भी दिया है, दो-दो बार उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया अब बताइए क्या हासिल हुआ? नीतीश कुमार तो नाम के मुख्यमंत्री रहेंगे. हुकूमत तो चलेगी आरएसएस की और नरेंद्र मोदी की. हम तो इसी चीज को रोकना चाह रहे थे.
‘हम बर्दाश्त कर सकते हैं गम लेकिन…‘
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से विपक्ष के कई नेता लगातार उन पर हमला बोल रहे हैं. उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बड़ा बयान दिया. सोमवार (29 जनवरी) को दिए बयान में कहा कि हम अपने चार विधायक के टूटने का गम भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन जो लोग सेक्युलर की बात करते हैं वह माइनॉरिटी की बात पर ध्यान दें और उन्हें सही हक देने की बात करें. हम हमेशा से उनके साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे जो माइनॉरिटी के पक्ष में काम करते हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.