झारखंड के रामगढ़ में बेखौफ अपराधी, शूटर्स को पकड़ने गए ATS के DSP और दारोगा को मारी गोली
रामगढ़ की जेल में बंद अपराधी अमन साहू गिरोह के शूटर्स को पकड़ने गए एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी। साथ ही दरोगा सोनू कुमार को भी गोली लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें रांची के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से पूरे रामगढ़ जिले में दहशत का माहौल है।
रामगढ़ के पतरातू थाना क्षेत्र की घटना
यह घटना रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र की है, जहां सोमवार की देर रात यह दिल दहला देने वाली घटना को अमन साहू गिरोह के गुर्गो ने अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, एटीएस डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम अमन साहू गिरोह से जुड़े शूटर को गिरफ्तार करने गई थी, जहां एक गुर्गे को पकड़ने में सफलता भी हासिल की थी, लेकिन अपराधियों ने एटीएस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसे एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और दरोगा सोनू कुमार को गोली लगी और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद नीरज कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।
दरोगा सोनू कुमार को भी लगी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एटीएस को अमन साहू गिरोह के कुछ शूटर्स के पतरातू में होने का लोकेशन मिला था, जिसके बाद डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में एटीएस की एक टीम पतरातू पहुंची थी। एटीएस की टीम ने शूटर को पकड़ लिया था। इतने में ही शूटर में फायरिंग कर दी, जिसमें गोली डीएसपी नीरज कुमार और दरोगा सोनू कुमार को लगी।
गिरोह से जुड़े कई ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
इससे पहले भी अक्टूबर 2022 में झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह से जुड़े 8 जिलों के 81 ठिकानों पर एटीएस की छापेमारी से राज्यभर में सनसनी मच गई थी। झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आतंकवाद निरोधक दस्ते, झारखंड एटीएस ने राज्य के 8 जिलों में 81 ठिकानों पर छापेमारी की और इस दौरान अमन साहू गिरोह की गतिविधियों के बारे में दस्ते को विस्तृत जानकारी भी मिली। इन जानकारियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई किए जाने की पूरी संभावना थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.