पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने देश की राजनीति दिशा को नई धार दी: अश्विनी चौबे
नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इससे करोड़ों कार्यकर्ताओं का मन प्रफुल्लित हो उठा है।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर को लेकर जो उन्होंने देशभर में यात्राएं की, जन जागरण किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने देश की राजनीति को नई धार दी। सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है। सोशल मीडिया × पर पोस्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि-
“देश के वरिष्ठ नेता, राजनीतिक शुचिता के जीवंत उदाहरण, प्रेरणास्त्रोत श्रद्धेय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न मिलने का समाचार अत्यंत सुखद है। राजनीति की दिशा मोड़ने वाले श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आत्मीय आभार”।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.